औरैया : जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कुदरकोट विद्यालय का औचक निरीक्षण,

औरैया जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने आज कुदरकोट स्थित प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और छात्रों की उपस्थिति के साथ-साथ अध्यापकों की भी उपस्थिति को देखा। जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए और बच्चों से गिनती एवं पहाड़े की जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने से बच्चे भविष्य में प्रतियोगिताओं में सफल होकर अपने जीवन में आगे बढ़ सकते हैं। उनका मानना था कि जिन बच्चों की शिक्षा की नींव मजबूत होती है, वे अपनी राह स्वयं चुन लेते हैं।

निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में खामियां पाई गईं, जिन्हें सुधारने के लिए ग्राम पंचायत सचिव को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही संकुल भवन में गंदगी पाए जाने पर साफ-सफाई कराने के आदेश दिए गए। जिलाधिकारी ने निष्प्रयोज्य पड़ी सामग्री को एक महीने के अंदर नीलामी कर बेचने का भी आदेश दिया।इसके अलावा, उन्होंने बंद पड़े सोलर पावर प्लांट का भी निरीक्षण किया और नेडा के परियोजना अधिकारी को इसे जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार बिधूना जितेश वर्मा और अन्य संबंधित अधिकारी, अध्यापक/अध्यापिकाएं एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts