सरेआम युवक के अपहरण का प्रयास

बागपत:मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे पर मंगलवार रात कुछ युवकों पर कार में सवार लोगों ने पिस्टल तान दी और एक युवक को गाड़ी में डालकर ले जाने का प्रयास किया। हाईवे पर हंगामा बढ़ने पर वे भाग गए। इसके बाद पीड़ितों ने अपने परिजनों के साथ कोतवाली पहुंचकर हंगामा किया।कोर्ट रोड पर रहने वाले बुग्गी चालक समीर और सगीर ने बताया कि मंगलवार रात दोनों भाई अपनी बुग्गियों में मलबा लेकर वापस लौट रहे थे। रास्ते में एक कार आगे आकर रुकी। कार से निकले युवकों ने सगीर पर पिस्टल तान दी और गाड़ी में बैठाने लगे। सगीर ने शोर मचाकर समीर को बचाने के लिए बुलाया।

आरोप लगाया कि तभी गाड़ी से उसके साथी निकले और सगीर को कार में डालकर ले जाने लगे। इसका विरोध करने पर दोनों की पिटाई की गई। तभी वहां से गुजर रहे लोग इकट्ठा हो गए और हंगामा कर दिया। इसके बाद आरोपी वहां से भाग गए। यह पूरी घटना एक शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बताया जा रहा है कि आरोपी गाजियाबाद एसओजी के सिपाही थे। बागपत पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को पकड़ा जाएगा।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts