बिजनौर। काम का पैसा नहीं मिलने पर शुक्रवार को आशा हेल्थ वर्कस एसोसिएशन के बैनर तले आशा कार्यकर्ता कलक्ट्रेट में गरजीं।प्रदर्शन करते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा। मद का पैसा नहीं मिलने पर काम नहीं करने की चेतावनी भी दी।
जिलाध्यक्ष संगीता देवी ने कहा कि पहले आशा ही पीएमएमवीवाई का फार्म भरती थीं। डेढ़ साल फार्म भरकर जमा किया। उसका भुगतान न तो लाभार्थी को मिला और न ही आशाओं को मिला। इसके बाद अब सरकार ने यह काम आशाओं ने छीनकर आंगनबाड़ी को दे दिया है।
बताया कि जिस काम का पैसा मिलता है, वह काम आंगनबाड़ी करती हैं। सरकार उन्हें फिक्स मानदेय भी देती है। अब जिस काम का भुगतान नहीं किया जाता, उस काम को आशा नहीं करेंगी। आशाओं को 18 हजार प्रतिमाह वेतन दिया जाए। मद का पैसा नहीं मिलने पर आभा आईडी, आयुष्मान कार्ड, संचारी अभियान, दस्तक अभियान का काम नहीं करेंगे।इस मौके पर पूनम शर्मा, आशा रानी, रेखा देवी, अनुराधा, ममता, किरन, अलका, गीता देवी, सुमन पाल आदि मौजूद रहीं।