केंद्र सरकार ने जून के लिए राज्यों को ₹1,39,750 करोड़ का टैक्स डिवोल्यूशन जारी करने की इजाजत दी. NDA सरकार ने गठन के बाद वित्त मंत्रालय के जरिए ये सबसे बड़ा फैसला लिया गया है.
UP को सबसे ज्यादा पैसा मिला है. केंद्र सरकार ने उसे ₹25,069.88 करोड़ दिए हैं. इसके बाद दूसरे स्थान पर काबिज बिहार को ₹14,056.12 करोड़ तो मध्य प्रदेश के खाते में ₹10,970.44 करोड़ ट्रांसफर हुए हैं.