ऋषिकेश । एआरटीओ ऋषिकेश ने विभिन्न स्थानों से चारधाम तीर्थयात्रियों को ले जा रही सात निजी कारों को रोककर जब्त कर लिया। यात्रियों ने बताया कि हरिद्वार के एक ट्रैवल एजेंट ने कार उपलब्ध कराई थी।सुबह आठ बजे हरियाणा में पंजीकृत एक निजी इनोवा कार हरिद्वार रोड पर टैक्सी स्टैंड के सामने से गुजरी। कुछ देर बाद चंपावत की नंबर एक इनोवा कार वहां से गुजरी, उसके तुरंत बाद हरियाणा नंबर की एक और निजी कार वहां से गुजरी। स्टैंड पर बैठे टैक्सी यूनियन पदाधिकारियों ने स्कूटी से इन कारों का पीछा किया।
एक कार को कैलाश गेट पर और दो कारों को चंद्रभागा ब्रिज पर रोका गया। इन तीनों इनोवा कारों में आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के यात्री बैठे थे. यात्रियों ने बताया कि इनोवा कार उन्हें हरिद्वार के एक ट्रैवल एजेंट ने दी थी। इन तीनों इनोवा कारों को आईएसबीटी स्थित टैक्सी स्टैंड के ऑफिस में लाया गया. सूचना पर पहुंचे एआरटीओ प्रवर्तन मोहित कोठारी ने तीनों कारों को जब्त कर लिया। उधर, टैक्सी यूनियन पदाधिकारियों ने पर्यटकों को ऋषिकेश से मसूरी ले जा रही एक निजी इनोवा कार को पकड़कर एआरटीओ को सौंप दिया। एआरटीओ ने इनोवा कार को जब्त कर लिया।यात्रियों को नई कारों में ले जाया जा रहा था,
जिन्हें जब्त कर लिया गया
तीर्थयात्रियों को नई गाड़ी में ले जाना वाहन मालिक के लिए बोझ बन गया है। परिवहन विभाग की टीम ने कार को ब्रह्मपुरी चेक पोस्ट पर जब्त कर लिया। वहीं, दो अन्य निजी कारें तीर्थयात्रियों को ले जा रही थीं। ये दोनों कारें अलग-अलग चेक पोस्ट से जब्त की गईं. चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों को निजी वाहनों से ले जाने पर सात कारें जब्त की गईं। जिनमें से चार कारों को टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने जब्त कर लिया, जबकि तीन कारों को चेक पोस्ट पर पकड़ लिया गया। इनमें से एक कार बिना रजिस्ट्रेशन के चलाई जा रही थी।