घातक बॉलिंग से अर्शदीप-बुमराह ने बरपाया कहर,

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया. इस मैच में भारत ने इंग्लैंड से पिछले टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल का बदला ले लिया.दरअसल, भारतीय टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही है. इस मैच में गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने विकेट लेकर एक रिकॉर्ड में आरपी सिंह (RP Singh) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को पीछे छोड़ दिया. इस खास रिकॉर्ड में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) सबसे टॉप पर हैं. यह रिकॉर्ड भारत की ओर से एक टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों का रिकॉर्ड है.भारत के लिए एक टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

अर्शदीप सिंह ने अब एक आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. अर्शदीप सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 11वें सुपर-8 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की. इसके बाद दूसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह हैं. तीसरे नंबर पर आरपी सिंह और चौथे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन हैं.

• अर्शदीप सिंह

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अर्शदीप सिंह ने फाइनल मुकाबले से पहले 7 मैच खेले हैं. इन 7 मैचों में उन्होंने 7.50 की इकॉनमी से 15 विकेट अपने नाम किए हैं.

•जसप्रित बुमरा

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जसप्रीत बुमराह ने भी फाइनल मुकाबले से पहले 7 मैच खेले हैं. इन 7 मैचों में उन्होंने 4.12 की इकॉनमी से 13 विकेट लिए हैं.

• आरपी सिंह

टी20 वर्ल्ड कप 2007 में आरपी सिंह ने 7 मैच खेले थे. इन 7 मैचों में उन्होंने 6.33 की इकॉनमी से 12 विकेट अपने नाम करने में कामयाब हुए थे.

• रविचंद्रन अश्विन

टी20 वर्ल्ड कप 2014 में रविचंद्रन अश्विन ने 6 मैच खेले थे. इन 6 मैचों में उन्होंने 5.35 की इकॉनमी से 11 विकेट अपने नाम किए.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts