बिग बॉस विनर तेजस्वी प्रकाश पर भड़कीं अर्चना गौतम

सोनी टीवी के कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में इन दिनों कुकिंग से ज्यादा ड्रामा देखने मिल रहा है. इस शो में बिग बॉस के 6 कंटेस्टेंट शामिल हुए हैं. अब जाहिर सी बात है कि जहां बिग बॉस के कंटेस्टेंट होंगे, वहां सिर्फ बर्तन ही नहीं कंटेस्टेंट भी आपस में टकराएंगे. हाल ही में ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में ‘बिग बॉस 17’ की एक्स कंटेस्टेंट अर्चना गौतम और ‘बिग बॉस 18’ की विनर तेजस्वी प्रकाश के बीच बहुत बड़ा झगड़ा देखने मिला और इस झगड़े के बीच अर्चना गौतम ने तेजस्वी प्रकाश पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी, मैं थूक कर फिर से नहीं चाटूंगी. समझी तुम.दरअसल सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के एक राउंड में जब कंटेस्टेंट को आपस में जोड़ियां बनाकर काम करना था, तब किसी भी कंटेस्टेंट ने अर्चना गौतम को नहीं चुना. उनकी ये हरकत देख फराह खान ने अर्चना से पूछा कि अर्चना तुम्हें तो इनमें से किसी ने भी नहीं चुना? फराह खान का सवाल सुनकर अर्चना गौतम रोने लग गईं. उन्होंने भावुक होते हुए फराह खान से कहा कि मैम इस वजह से बहुत अपमानजनक महसूस हो रहा है. बुरा भी लग रहा है. अपने दिल की बात फराह खान को बताते हुए अर्चना गौतम फूट-फूटकर रोने लग गईं. उन्हें इस तरह से रोते हुए देख सभी कंटेस्टेंट्स उन्हें शांत कराने लगे. लेकिन तेजस्वी प्रकाश का अर्चना को लेकर रवैया पूरी तरह से अलग था.

तेजस्वी और अर्चना की टक्कर

बिग बॉस विनर तेजस्वी प्रकाश ने अर्चना के जख्मों पर नमक छिड़कते हुए कहा कि तुम्हें सिर्फ हमने ही नहीं उन्होंने भी (दूसरा ग्रुप) नहीं सेलेक्ट किया था. तेजस्वी का ये ऐटिट्यूड देख सभी दंग रह गए. तेजस्वी का ताना सुनकर अर्चना गौतम ने भी उनपर पलटवार किया. अर्चना ने कहा कि तेजस्वी, मैं थूक कर चाटने वाली नहीं हूं, समझी तुम? अर्चना के पलटवार के बाद तेजस्वी ने फिर से उनपर चिल्लाते हुए कहा ,”स्टॉप” दोनों के बीच चली इस लड़ाई ने सभी को बिग बॉस के झगड़ों की याद दिलाई.

इससे पहले भी कई बार हो चुके हैं झगड़े

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को शुरू हुए सिर्फ एक हफ्ता हुआ है. लेकिन इन 7 दिनों में इस शो में कई लड़ाइयां देखने को मिली हैं. ‘अनुपमा’ फेम और निक्की के बीच सबसे पहले झगड़ा हुआ था. उषा नाडकर्णी और अर्चना गौतम भी आपस में टकराए. अब खाने के टेबल पर होने वाला ये हंगामा, चैनल को टीआरपी में मदद करता है या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts