बुढ़ाना। मेपल्स एकेडमी में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के उत्तम स्वास्थ्य व खेलों के महत्व को बढ़ावा देना है। इस विचारधारा पर बढ़ते हुए इस आयोजन का शुभारंभ मां सरस्वती की आराधना व दीप प्रज्वलन यहां उपस्थित अतिथियों एवं विद्यालय प्रबंधक श्री राजीव गर्ग द्वारा किया गया। इसके उपरांत विद्यालय के चारों सदन आजाद, भगत, नेहरू एवं पटेल द्वारा मार्च पास्ट, का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए अलग- अलग प्रकार की दौड़ और खेलकूद का आयोजन किया गया।

जिसमें प्री नर्सरी कक्षा के लिए नेचर रेस (सजित प्रथम), नर्सरी कक्षा के लिए फ्रॉग रेस (दक्ष प्रथम), डक रेस, (जान प्रथम) एल के जी कक्षा के लिए क्लोन रेस (उमर प्रथम), शेप रेस (राजा प्रथम), यू के जी के लिए बैलेंसिंग बॉल रेस, (श्रेयांश मूसा प्रथम) कक्षा प्रथम के लिए अंब्रेला रेस (नित्यम प्रथम) ऑब्सटेकल रेस (मनजीत प्रथम) बिट्स ऑफ़ पेपर (अक्की प्रथम), कक्षा द्वितीय के लिए गार्डन डेकोरेट (आदित्य, पवार प्रथम) ऑपोजिट रेस (वेदांश, सांची प्रथम) कक्षा तृतीय के लिए स्नेक रेस (दिव्यांश, हार्दिक, विवान, कार्तिक पाल प्रथम) कलेक्ट योर प्लेट्स रेस (नक्श, सिद्धार्थ, कुशल प्रथम) कक्षा चतुर्थ के लिए स्किपिंग रेस (परिधि प्रथम) बोतल रेस, (साक्षी प्रथम) कक्षा पांचवी के लिए हूपबॉल रिले रेस (ईशा, अर्श अली प्रथम), स्पाइडर रेस (अविरल, वेदांश, आदित्य, ईशान प्रथम) नंबर रेस, (तेज प्रताप प्रथम) प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों ने योगा, डंबल, लेजियम व लाठी चलाने की कला आदि का भी प्रदर्शन किया गया। साथ ही अभिभावकों के लिए भी कई मनोरंजनात्मक दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें अभिभावकों का अच्छा प्रदर्शन रहा। इस अवसर पर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पदक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सत्र के सर्वश्रेष्ठ सदन का पुरस्कार पटेल सदन को प्राप्त हुआ। प्रधानाचार्या डॉक्टर गरिमा वर्मा ने सभी बच्चों की प्रशंसा की तथा भविष्य में भी अच्छी खेल भावना के साथ उत्कृष्ट खेल खेलने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को अनुशासित रहते हुए अपने खेल को खेलना चाहिए एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है।