भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
मुज़फ्फरनगर शाहपुर। कस्बे की अग्रणी संस्था शाहपुर पब्लिक स्कूल मे मंगलवार को वार्षिक परीक्षाफल वितरित किया गया। कक्षा मे प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने बच्चों को ट्रॉफी व मैडल देकर सम्मानित किया गया। कक्षा नर्सरी मे हमज़ा कुरैशी, ज़करिया और मुत्तलिब अव्वल रहे। कक्षा एल.के.जी. मे तुबा कुरैशी,अक्सा और सारिया कुरैशी अव्वल रही । कक्षा यू .के.जी. मे सुफियान अल्वी, आयत मालिक व आयत खान अव्वल रही। कक्षा 1 (प्रथम) मे सुबहाना अंसारी, असद मलिक व अरमान अंसारी अव्वल रहे । कक्षा 2 (द्वितीय) मे महक, वाजिद राणा, अज़ीम अब्बासी अव्वल रहे । कक्षा 3 (तृतीय) मे अफीफा अंसारी, हलीमा सादिया, व फिरदोस सलमानी अव्वल रही । कक्षा 4 (चतुर्थ) मे समद अब्बासी इज़हान मलिक व सानिया अंसारी अव्वल रही । कक्षा 5 (पंचम) मे अफरा कुरैशी, आयशा मिर्ज़ा, व शाहदीन अंसारी अव्वल रहे। मुख्य अतिथि डॉक्टर शाहिद सिद्दीकी ने कहा कि ज़िंदगी मे आगे बढ़ने के लिए पढ़ाई और बड़ो का सम्मान करना बहुत ज़रूरी है । विधालय के प्रबंधक क़ाज़ी सिकंदरे आज़म ने कहा की कलम की ताकत दुनिया की हर ताकत से बड़ी है एक रोटी कम खाओ पर बच्चों को ज़रूर पढ़ाओ। मीडिया क्लब शाहपुर के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार राजेश गोयल ने कहा की बिना शिक्षा मनुष्य पशु समान है । जिस तरह से जीवन के लिए अन्न की जरूरत है उसी प्रकार शिक्षा की भी जरूरत है। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमुख समाज सेवी शाकिर मालिक, मो. मालिक अंसारी, एहसान मालिक, मुख़्तार कुरैशी, मो. नईम नाइस, डॉक्टर मुरसलीन अंसारी, मो. फ़ज़लू रहमान अंसारी, आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे विद्यलय स्टाफ से शिव सैनी सर, मौलाना हुसैन सैफी, तानिया सिद्दीकी, हिमांशी पाल, ग़ज़ाला खान, ताज़ीम अंसारी, सानिया सिद्दीकी, का विशेष योगदान रहा