आगरा: जिलाध्यक्ष और पदाधिकारियों की कार्यशैली से नाराज बसपा नेता ने दिया इस्तीफा

आगरा में बसपा जिलाध्यक्ष विमल कुमार वर्मा और विधानसभा कमेटी के अन्य पदाधिकारियों की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए बाह विधानसभा के बसपा पदाधिकारी नीलम कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। नीलम कुमार, जो विधानसभा सचिव के पद पर कार्यरत थे, ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी नाराजगी जाहिर की।

नीलम ने बताया कि बसपा सुप्रीमो के जन्मदिवस की तैयारियों को लेकर मंगलवार को एक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें जिलाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति अपेक्षित थी। लेकिन, न तो जिलाध्यक्ष और न ही अन्य पदाधिकारी बैठक में पहुंचे। अकेले मीटिंग स्थल पर पहुंचने के बाद उन्होंने जिलाध्यक्ष से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन फोन रिसीव नहीं किया गया। इस अनुभव से आहत होकर उन्होंने अपना पद छोड़ने का निर्णय लिया।

इस घटना से पार्टी संगठन की आंतरिक कार्यशैली और अनुशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts