उत्तरप्रदेश। बरौली गांव घाटमपुर स्थित ईंट भट्ठे के पास रात खेत में पेड़ पर फांसी लगाकर जान देने वाली किशोरियों के साथ गैंगरेप हुआ था. आत्महत्या से पहले आरोपितों ने उनका अश्लील वीडियो बनाया था और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था.
इतना ही नहीं विरोध करने पर परिजनों से मारपीट भी की थी. इससे क्षुब्ध होकर किशोरियों ने फांसी लगा ली थी. पुलिस ने घटना में ठेकेदार, उसके बेटे और भांजे को गिरफ्तार कर लिया. किशोरियों का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल और वीडियोग्राफी से कराया गया. मौके पर एडीशनल सीपी कानून व्यवस्था और फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की.
मूलरूप से हमीरपुर के एक गांव के दो परिवार गांव के भट्ठे में ईंट पथाई का काम करते हैं. 16 वर्षीय किशोरी का पिता अपने दो बेटियों व एक बेटे के साथ भट्ठे में रहता है. बगल में ही 14 वर्षीय किशोरी और बेटे के साथ दूसरा परिवार रहता है. को 16 वर्षीय किशोरी के माता-पिता गांव गए थे तो पड़ोस की 14 वर्षीय किशोरी भी झोपड़ी में आ गई. तभी रात में आरोपित रज्जू व उसका ममेरा भाई संजय झोपड़ी में घुस आए. पहले खुद शराब पी और जबरन दोनों लड़कियों को भी शराब व बीड़ी पिलाई इसके बाद उनके साथ गैंगरेप कर पिलाई इसके बाद उनके साथ गैंगरेप कर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. जब पिता गांव से लौटा तब घटना की जानकारी मिली. उसने पास ही रहने वाले अपने भाई के सहयोग से आरोपितों से विरोध किया. आरोपितों ने उनके साथ मारपीट की.
शाम को विवाद अचानक बढ़ गया. विवाद के बीच में लड़कियों ने बाथरूम जाने की बात कही और अपनी झोपड़ी से करीब 50 मीटर दूर लगे एक पेड़ से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
किशोरियों की मौत का कारण स्पष्ट नहीं, विसरा सुरक्षित रखा
पोस्टमार्टम में किशोरियों की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका. हालांकि किशोरियों का शव पेड़ से लटका मिला था. उसके बाद भी डॉक्टरों के पैनल को इस मामले में कुछ और आशंकाएं दिखी हैं. इस कारण यह निर्णय लिया गया कि जब तक बाकी रिपोर्ट नहीं आजाती वह मौत का कारण स्पष्ट नहीं करेंगे. दोनों किशोरियों का पोस्टमार्टम शाम को शुरू हो सका. पैनल में डॉ. सुमन, डॉ. पवन सचान और डॉ. सुनील सिंह मौजूद रहे. वीडियोग्राफी भी कराई गई. देर होने की वजह से शाम डीएम की अनुमति के बाद पोस्टमार्टम हुआ. दोनों किशोरियों की स्लाइड बनाई गई. नाखून का सैम्पल, स्वैब लिया गया और विसरा सुरक्षित किया गया. मौत के कारण में डॉक्टरों ने केप्ट फाइंडिंग लिख दिया. सूत्रों के मुताबिक जब तक इन तीनों टेस्ट की रिपोर्ट नहीं आएगी तब तक मौत का कारण स्पष्ट नहीं किया जाएगा.
घटना गंभीर है. तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. किशोरियों का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल व वीडियोग्राफी के साथ कराया गया है. रिपोर्ट के आधार पर आरोपितों के खिलाफ कड़ी विधिक कार्रवाई की जाएगी.