शामली: जिला अस्पताल में निश्चेतक की हुई नियुक्ति,

शामली।जिला अस्पताल में शासन से निश्चेतक के पद पर डॉ. स्वाति सैनी की नियुक्ति हुई है। उनके अगले सप्ताह ज्वाइन करने की उम्मीद है। जिला अस्पताल में पहले से ही जनरल सर्जन नियुक्त होने से अब मरीजों को ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध होगी।जिला अस्पताल में अभी तक मरीजों के ऑपरेशन की सुविधा नहीं है। मरीजों को प्राइवेट में महंगा शुल्क लेकर ऑपरेशन कराना पड़ता है। जिला अस्पताल में पहले से ही डॉ. नरेश जनरल सर्जन नियुक्त है, लेकिन निश्चेतक न होने से ऑपरेशन की सुविधा अभी तक शुरू नहीं हो पाई थी। अब शासन ने निश्चेतक के पद पर डॉ. स्वाति सैनी की नियुक्ति की है। इसका आदेश जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. किशोर कुमार आहूजा को प्राप्त हो गया है। हालांकि अभी उन्होंने ज्वाइन नहीं किया है। उम्मीद की जा रही है त्योहारों के बाद अगले सप्ताह वे अस्पताल पहुंचकर ज्वाइन करेंगी। निश्चेतक के ज्वाइन करने के बाद मरीजों के ऑपरेशन की सुविधा शुरू हो जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया निश्चेतक की शासन स्तर से नियुक्ति होने की जानकारी मिली है। अगले सप्ताह उनके ज्वाइन करने की उम्मीद है।

छह नवंबर से आंखों के शुरू होंगे ऑपरेशन

शामली। जिला अस्पताल में नेत्र सर्जन नियुक्त होने के बाद आंखों के ऑपरेशन की सुविधा अभी तक मरीजों को नहीं मिली है। इसकी वजह ये है कि शासन की तरफ से ऑपरेशन के लिए माइक्रोस्कॉप नहीं मिल पाया था। अब पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल के प्रयास से टिकौला शुगर मिल की तरफ से जिला अस्पताल को माइक्रोस्कॉप उपलब्ध कराया गया है। संत प्रवर विजय कौशल महाराज छह नवंबर को माइक्रोस्कॉप और नवनिर्मित रैन बेसरे का शुभारंभ करेंगे। उसी दिन से आंखों के ऑपरेशन शुरू करने की तैयारी की गई है। संवाद

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts