भास्कर न्यूज़ उत्तरप्रदेश उत्तराखंड
मुज़फ्फरनगर। नई दिल्ली स्थित पुराना किला में संस्कृति विभाग भारत सरकार के निर्देशन में ललित कला अकादमी,आधुनिक कला संग्रहालय नई दिल्ली द्वारा,विकसित भारत विषय पर अखिल भारतीय कला शिविर आयोजित किया गया जिसमे पूरे भारत से भारत 2047 विषय पर पेंटिंग बनाई गई।
जिसमे स्कूल स्तर से विश्व स्तर तक के 2000 से अधिक कलाकारो ने पेंटिंग बनाई। जिसके अंतर्गत देश भर के चित्रकारों ने विकसित भारत 2047 विषय पर कलाकृतियां उकेरी, जिसमे मुजफ्फरनगर से प्रवीण कुमार सैनी, के निर्देशन में लगभग 296 चित्रकारों ने प्रतिभाग किया।इस कार्यशाला में अशोक कुमार,डॉक्टर वंदना वर्मा ,डॉक्टर रजनीश गौतम कुलदीप सैनी अंबरीश सैनी, आदि चित्रकारों ने अपनी कलात्मकता का परिचय दिया, इसमें मेरठ मुजफ्फरनगर,बिजनौर, सहारनपुर जनपदों से चित्रकारों ने अपनी अपनी पेंटिंग सृजित की गई।