भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
देवरिया ।उत्तर प्रदेश की योगी सरकार नारी सुरक्षा में फेल है दस माह बीत जाने के बाद भी छात्रा की हत्या करने वाले हत्यारो को हत्या के सभी साबुत मिलने के बाद भी पुलिस हत्यारो को गिरफ्तार नहीं कर पाई। पीड़ित माँ मुख्यमंत्री के जनता दरबार से लेकर पुलिस अधिकारियो से न्याय की गुहार लगा चुकी हैं यह पूरा मामला देवरिया जनपद के बनकटा थाना क्षेत्र के भटवलिया पाण्डेय गाँव का हैं इस गाँव में एक छात्रा को पहले उसके घर में घुस कर मारपीट, छेड़खानी, लूट की पुलिस ने बड़ी मसख्त के बाद मुकदमा दर्ज की लेकीन आरोपों की पुलिस विभाग में अच्छी पकड़ होने की वजह से गीरफ्तारी नहीं हुई उसके बाद आरोपियों से मुकदमा सुलह का दबाव बनाने लगें और जान से मारने की धमकी देने लगें पीड़ित माँ का कहना हैं की ज़ब हम कुछ काम से अपने माइके चली गई तो बेटी अकेली घर पर थी आरोपी मौका देख
बीते वर्ष एक सितम्बर को मेरी बेटी को सुबह शौच के लिए जा रही थी उसी समय आरोपियों ने उसे रास्ते से उठा ले गये,पीड़ित माँ ने बताया की बिहार और यूपी बॉडर पर बेटी का शव रस्सी से हाथ पैर बधा रेलवे ट्रेक पर दो भागो में कटा मिला स्थानीय पुलिस ने तहरीर के अनुसार आरोपियों पर धारा 302 में मुकदमा दर्ज की लेकीन विवेचक ने अपनी कलम की ताकत को इस्तेमाल कर आरोपियों से मिल 302 धारा को 306 में बदल दिया 306 में पुलिस अभी तक एक आरोपी को गिरफ्तार की है। दस माह बीत जाने के बाद भी अन्य चार हत्यारो को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है पीड़ित माँ लगातार मुख्यमंत्री और एसपी कार्यालय का चक़्कर लगा रही लेकीन न्याय नहीं मिल रहा है पुलिस हत्यारो को बचाने में अपनी पूरी ताकत झोक दी है हत्यारे काफ़ी रसूखदार है पीड़ित माँ को जान से मारने की धमकी दें रहे है वही पुलिस पीड़ित माँ को न्याय दिलाने के जगह ब्यान बदलने के लिए दबाव बना रही है।पीड़ित माँ पहुंची ज़ब एसपी कार्यालय तो कही मेरी मृत बेटी को न्याय दिलादो साहब हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं।