कंपनी से माल लेने के बाद 14 लाख की रकम हड़पी

हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में एक कंपनी से पीवीसी पाइप का सामान लेने के बाद 14 लाख की रकम हड़प लेने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दिल्ली की फर्म संचालक सहित तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस के अनुसार रावेंद्र सिंह ने शिकायत देकर बताया कि वह प्लेटिनम इंडस्ट्रीज प्लॉट सेक्टर-2 के प्लांट हेड हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी का संपर्क बीडीएस एंटरप्राइजेज शांति मौहल्ला गांधी नगर नई दिल्ली से ऑनलाइन माध्यम से हुआ था। दिल्ली में कंपनी के कार्यालय पर पहुंचकर फर्म के प्रोपराइटर विवेक कुमार सिंह, जनरल मैनेजर कमलेश से मुलाकात की थी। तय हुआ था कि वे उनकी फर्म से पाइप खरीदेंगे। इसकी एवज में 25 प्रतिशत एडवांस अदा करना होगा। शेष पैसे पीडीसी चेक के माध्यम से 30 दिन में अदा किए जाएंगे।

आरोप है कि चार बार कंपनी को 17.58 लाख 587 रुपये का माल भेजा गया। उन्हें तीन लाख का चेक भेज दिया गया, लेकिन शेष 14 लाख की रकम देने में आनाकानी करने लगे। आरोप है कि पैसे मांगने के लिए जब फोन किया तो वीके सिंह ने गाली-गलौज कर हत्या की धमकी दी। थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts