हत्या कर चारपाई पर रजाई से ढके शव तो कभी सोते हुए पिता-बहनों को दी मौत

बागपत में रिश्तों के कत्ल के मामले लगातार सामने आते रहे हैं। मंगलवार को एक व्यक्ति ने मां और पत्नी की हत्या कर डाली। हलालपुर गांव में हुआ दोहरा हत्याकांड पहला मामला नहीं है बल्कि ऐसे कई मामले अब तक सामने आए जब अपने ही अपनों के खून से हाथ रंग रहे हैं।पहले भी जनपद में तमाम ऐसी हत्याएं हो चुकी हैं, जिसमें बेटे ने अपने पिता, चाचा या मां को मौते के घाट उतारा है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts