9 साल बाद ‘सनम तेरी कसम’ का जादू, थिएटर्स में हाउसफुल, मावरा होकेन ने दिया रिएक्शन

2016 में रिलीज हुई रोमांटिक क्लासिक ‘सनम तेरी कसम’ ने भले ही अपने समय में ज्यादा कमाई न की हो, लेकिन अब इस फिल्म की लोकप्रियता नई ऊंचाइयों को छू रही है। 9 साल बाद री-रिलीज होने के बाद यह फिल्म दर्शकों के दिलों में खास जगह बना रही है।

राधिका राव और विनय सप्रू के निर्देशन में बनी इस फिल्म के गाने, कहानी और किरदारों को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। थिएटर्स हाउसफुल चल रहे हैं और कई शहरों में नई फिल्मों पर भी भारी पड़ रही है।

मावरा होकेन ने दी प्रतिक्रिया

फिल्म की री-रिलीज पर लीड एक्ट्रेस मावरा होकेन ने भी रिएक्ट किया है। पाकिस्तान में मौजूद मावरा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर थिएटर्स में दर्शकों की प्रतिक्रिया वाला एक वीडियो शेयर किया, जिसमें फैंस फिल्म देखकर जोरदार तालियां बजाते और शोर मचाते दिख रहे हैं।

इस वीडियो के साथ मावरा ने लिखा,
“यह वाकई शॉकिंग है दोस्तों! मैंने सुना कि हम कुछ रिकॉर्ड्स बना रहे हैं और हर जगह हाउसफुल चल रहा है। बहुत-बहुत शुक्रिया आपका। आप सभी को बहुत सारा प्यार।”

फिल्म में मावरा होकेन और हर्षवर्धन राणे की जोड़ी को दर्शकों ने खूब सराहा था। फिल्म के गाने “तेरा चेहरा”, “सनम तेरी कसम” और “कुच्छ तो है” आज भी म्यूजिक लवर्स की फेवरेट लिस्ट में शामिल हैं।

फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया

फिल्म की री-रिलीज को लेकर सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कई फैंस इसे “बेस्ट रोमांटिक फिल्म” बता रहे हैं और थिएटर में जाकर इसे देखने का प्लान बना रहे हैं।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts