भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
मुज़फ्फरनगर। आगामी मोहर्रम पर्व एवं कांवड़ यात्रा-2024 को सकुशल एवं दुर्घटनामुक्त सम्पन्न कराने, एवं सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु,अपर पुलिस महानिदेशक यातायात, उ0प्र0 द्वारा। पुलिस अधिकारियों के साथ किया गया जुलुस मार्ग तथा कांवड़ मार्ग का निरीक्षण, कांवड़ियों से वार्ता कर पूछी कुशल-क्षेम, अधिनस्थों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश।
जनपद में आगामी मोहर्रम पर्व एवं कांवड़ यात्रा-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने तथा कानून एवं शांति व्यवस्था अक्षुण्य बनाए रखने तथा कांवड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए। अपर पुलिस महानिदेशक यातायात, उ0प्र0 द्वारा पुलिस अधिकारीयों के साथ जुलुस मार्ग व कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया गया । जुलुस मार्ग तथा कांवड़ मार्ग का निरीक्षण करते हुए त्यौराहों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु की जा रही तैयारियों का जायजा लिया गया । इस दौरान महोदय द्वारा सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था, विद्युत पोल एवं तारों की स्थिति तथा नीचे रखे ट्रांसफार्मरों की बेरिकेडिंग, साफ-सफाई, यातायात व्यवस्था, ट्रैफिक डायवर्जन प्वाइंट तथा कांवड़ शिविरों एवं वाहन पार्किंग हेतु चिन्हित स्थानों,बैरिकेडिंग व्यवस्था, कांवड मार्ग पर लगाए जा रहे चेतावनी सांकेतिक बोर्ड, शुद्ध पेयजल व्यवस्था, समुचित प्रकाश की व्यवस्था, किसी अप्रिय घटना घटित होने पर कांवड़ियों के लिए त्वरित चिकित्सा उपलब्ध कराने हेतु एंबुलेंस खड़ी करने मैडिकल कैंप हेतु चिन्हित स्थानों का निरीक्षण किया गया । इसके साथ ही महोदय द्वारा उपस्थित अधिनस्थ अधिकारी कर्मचारीगण को कांवड़ मार्ग पर लगातार पैट्रोलिंग करने, कांवड़ियों की मदद के लिए PRV पुलिस बल का रिस्पांस टाइम न्यूनतम रखने, कांवड़ मार्ग की ड्रोन कैमरों से निगरानी करने, अपने-अपने सर्किल थानाक्षेत्रों में ग्राम प्रधानों, सम्भ्रान्त व्यक्तियों, धर्मगुरुओं, ग्राम प्रहरियों, जन प्रतिनिधियों, होटल ढाबा संचालकों स्वामियों, कांवड़ शिविर संचालकों, डीजे संचालकों के साथ गोष्ठी आयोजित करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया । इसके साथ ही कांवड़ियों से वार्ता कर उनकी कुशल क्षेम पूछते हुए कांवड़ियों को जलपान कराया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायत जनपद मेरठ, क्षेत्राधिकारी खतौली राम आशीष यादव सहित अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।