मुजफ्फरनगर में भाजपा की ऐतिहासिक विजय पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

मुजफ्फरनगर के शिव चौक पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली विधानसभा चुनाव एवं मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में पार्टी की ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया। इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व की सराहना करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई दी गई।

इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप सहित भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी, सम्मानित सभासद और समर्पित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस विजय को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी नीतियों और भाजपा की नीतिगत प्रतिबद्धता का परिणाम बताया। सभी ने एकमत होकर कहा कि “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” के मंत्र से ही भारत आगे बढ़ेगा और भाजपा इसी संकल्प के साथ देश और प्रदेश की सेवा करती रहेगी।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts