हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत की गयी कार्यवाही, 25 लाख रूपयों की अवैध संपत्ति को किया गया जब्त।

हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत की गयी कार्यवाही, 25 लाख रूपयों की अवैध संपत्ति को किया गया जब्त।

भास्कर न्यूज़ उत्तरप्रदेश उत्तराखंड।

मुज़फ्फरनगर। सिविल लाइन थाना पुलिस द्वारा गौकश हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त खालिद पुत्र शमशाद के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14,1 के तहत की गयी कार्यवाही, करीब 25 लाख रूपयों की अवैध संपत्ति को किया गया जब्त। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में पुलिस प्रशासन द्वारा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु। गैंगस्टर अपराधियों के विरूद्ध निरंतर कठोर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, तहसीलदार सदर संजय सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी नगर ब्योम बिंदल, प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के नेतृत्व में थाना सिविल लाइन व कोतवाली नगर पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के गौकश हिस्ट्रीशीटर व गैंगस्टर अपराधी खालिद पुत्र शमशाद निवासी गूलरवाली गली खालापार थाना कोतवाली नगर, के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट 14(1) के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए खालापार थानाक्षेत्र कोतवाली नगर में स्थित लगभग 25 लाख रूपयों की अचल संपत्ति जब्त की गई है। अभियुक्त खालिद पुत्र शमशाद द्वारा गौकशी चोरी आदि जघन्य अपराध कर अवैध रूप से धन अर्जित कर खालापार थाना कोतवाली नगर में अचल सम्पत्ति अर्जित की गयी जिसको जब्त किया गया है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts