औरैया शहर के इंडियन ऑयल पुलिस चौकी के पास वीर विजय हनुमान सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के चौथे दिन आचार्य पंडित राहुल मिश्रा ने भगवान श्री कृष्ण के जन्म की लीला का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने कहा कि हमारे सनातन धर्म में कर्म का महत्व है, और व्यक्ति का महानता उसके कर्मों से होती है, न कि केवल उसके जन्म से। वे उदाहरण के रूप में सूर, कबीर, नानक, तुलसी, मीरा, रहीम, रसखान जैसे महापुरुषों का उल्लेख करते हुए बोले कि इनका जीवन समाज में आदर और सम्मान का पात्र है क्योंकि इन्होंने धर्म और कर्म को अपने जीवन में सर्वोपरि रखा।
आचार्य जी ने भक्त प्रहलाद के पावन चरित्र का वर्णन करते हुए बताया कि भगवान हमेशा अपने भक्तों की रक्षा करते हैं, ठीक उसी तरह जैसे मां अपने बच्चों की सुरक्षा और देखभाल करती है। उन्होंने यह भी बताया कि भागवत कथा पितरों को सद्गति प्रदान करती है और जिसके घर में भागवत कथा होती है, वह परिवार सुख, शांति और वैभव से समृद्ध होता है। कथा के अंत में श्री कृष्ण जन्मोत्सव की झांकी का दर्शन कराया गया और आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर यजमान और अन्य गणमान्य व्यक्तित्वों की उपस्थिति रही।