अब्बास अंसारी ने मुख्तार की कब्र पर फातिहा पढ़ा, पुलिस फोर्स तैनात

गाजीपुर। स्व. मुख्तार अंसारी का पुत्र विधायक अब्बास अंसारी सोमवार को सुबह करीब 10 बजे पुलिस अभिरक्षा में अपने पैतृक आवास नगर के यूसुफपुर फाटक पर पहुंचा।अपने वालिद स्व. मुख्तार अंसारी की याद में आयोजित कुरानखानी व प्रार्थना कार्यक्रम में भाग लिया।यूसुफपुर फाटक आवास में कैदी वाहन से उतरने के पश्चात अब्बास अपने छोटे भाई उमर अंसारी, बड़े पिता सांसद अफजाल अंसारी, पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी आदि से मिलकर सीधे घर के अंदर पहुंचकर परिवार के अन्य सदस्यों से मिला व आयोजित कार्यक्रम में शिरकत किया।अब्बास अंसारी के आने की जानकारी होने पर मुहल्ले व अगल-बगल के युवकों व अन्य लोग फाटक परिसर में पहुंच गए। मकान के अंदर से निकलने के बाद अब्बास अंसारी सभी लोगों से मिलकर उनका हालचाल जाना।

अब्बास अंसारी शाम करीब 5.30 बजे नगर के यूसुफपुर कालीबाग कब्रिस्तान पुलिस के कैदी वाहन से पहुंचा। वाहन से उतरने के बाद वह अपने वालिद स्व. मुख्तार अंसारी की कब्र पर पहुंचकर फूल चढ़ाया, इसके पश्चात फातिहा पढ़ा।

इस दौरान उन्होंने अपने पूर्वजों के कब्र पर फूल चढ़ाया। तत्पश्चात मजार परिसर में आयोजित मिलाद शरीफ कार्यक्रम में शिरकत किया। करीब 30 मिनट तक कब्रिस्तान में रहने के बाद अब्बास अंसारी जिला कारागार गाजीपुर के लिए रवाना हुआ।सांसद अफजाल अंसारी, पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी, मंसूर अंसारी, उमर अंसारी, उपजिलाधिकारी मनोज कुमार पाठक, सीओ अतर सिंह सहित काफी संख्या में पुलिस व पीएसी के जवान शामिल रहे।

 

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts