भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
शाहपुर।सरकारी नाले की पटरी पर खड़े जामुन के पेड़ से जामुन तोड़ने के विवाद में चली गोली से एक युवक घायल हो गया। पीड़ित के साथियों ने पुलिस को सूचना देकर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया ।पीड़ित के साथी ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।थाना क्षेत्र के गांव सांझक निवासी शहजाद ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि बुधवार को वह गांव के ही 35 वर्ष तालिब , मोहसिन व नौमान के साथ गांव बरवाला से गांव मांडी जा रहे नाले की पटरी पर खड़े जामुन के पेड़ों से जामुन खाने के अलावा जामुन तोड़कर अपने गांव वापस जा रहे थे । उसने आरोप लगाया कि इसी दौरान बाइक पर सवार गांव बरवाला निवासी उपेंद्र , नीरज व एक अज्ञात युवक वहां पहुंचे और जामुन खाने व तोड़ने को मना किया । जिस पर जामुन तोड़ने वाले युवकों ने कहा कि उन्होंने सरकारी पेड़ से जामुन तोड़े है । इसी बात को लेकर दोनों पक्षो में कहासुनी होने के साथ गाली गलौज हो गई । आरोप है कि इसी दौरान बरवाला निवासी उपेंद्र ने तमंचा निकालकर गोली चला दी ।
गोली तालिब की कमर को छूती हुई निकल गई । जिससे वह घायल हो गया । गोली चलाने के बाद तीनो युवक मौके से फरार हो गए । घायल तालिब को लेकर उसके साथी शाहपुर थाने पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी । पुलिस ने घायल को उपचार हेतु स्थानीय सीएचसी पर भर्ती कराया । जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । पुलिस ने तहरीर लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है ।