मुठभेड़ में एक शातिर लूटेरा बदमाश घायल सहित एक गिरफ्तार।

 

भास्कर न्यूज़ उत्तरप्रदेश उत्तराखंड।

 

मुज़फ्फरनगर। तितावी पुलिस की बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर लूटेरा बदमाश घायल सहित एक अन्य साथी अभियुक्त गिरफ्तार, लूट के अभियोग का पुलिस ने किया खुलासा। अभियुक्त के कब्जे से लूटा गया बैग, एक होण्डा साईन मोटर साईकिल बिना नम्बर प्लेट व अवैध शस्त्र बरामद। जनपद में शातिर चोर लूटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी फुगाना डा0 रविशंकर के निकट पर्यवेक्षण और थाना ध्यक्ष तितावी जोगिन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में रात्रि में थाना तितावी पुलिस की शामली बार्डर से कालाखेडी जाने वाले लिंक रोड पर। बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 1 शातिर लूटेरे अभियुक्त को घायल गिरफ्तार किया गया। साथ ही एक अन्य अभियुक्त की कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है।। अभियुक्तगण के कब्जे से लूटा गया बैग,एक होण्डा साईन मोटर साईकिल बिना नम्बर प्लेट व अवैध शस्त्र बरामद किए गए। घायल गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना तितावी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts