भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
मुजफ्फरनगर। जनपद में आज महावीर चौक स्थित राजकीय इण्टर कॉलेज के मैदान में कपिल देव अग्रवाल, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार एव व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता द्वारा।
एक पेड़ मांँ के नाम कार्यक्रम के अन्तर्गत एक नीम का पौध रोपित किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में राजकीय इण्टर कॉलेज के शिक्षकों व विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मंत्री ने समस्त विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री आवाहन ‘‘एक पेड़ माँ के नाम‘‘ लगाने हेतु प्रेरित किया गया तथा उपस्थित सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों को एक पेड़ लगाने व उसकी देखभाल करने हेतु उत्साहवर्द्धन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मौके पर श्री कन्हैया पटेल आई0एफ0एस0) प्रभागीय निदेशक, मुजफ्फरनगर नरेन्द्र बहादुर सिंह, ए0डी0एम0 (प्रशासन), श्री आदित्य सोनकर, क्षेत्रीय वनाधिकारी, विकास कुमार, डिप्टी रेंजर,शैलेन्द्र त्यागी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहें।