पुलिस के हत्थे चढ़ा एक हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

शामली ।थानाभवन थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार द्वारा दिन रात कड़ी मेहनत कर नगर व क्षेत्र से वारन्टी वांछितो,अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज सफाया करने में लगे हुए हैं थाना प्रभारी की कड़ी मेहनत और प्रयास के चलते नगर व क्षेत्र में अपराधी हुए भूमिगत और जनता हुई सुरक्षित। दरअसल आपको बता दे मामला कस्बा थानाभवन का है जहा मंगलवार को थाना प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ जानलेवा हमले के एक हिस्ट्रीशीटर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा। पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार चलाये जा रहे अपराध की रोकथाम व अपराध में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी थानाभवन व थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस ने थानाभवन क्षेत्र के ग्राम हिन्ड में जानलेवा हमला करने के मामले में वांछित हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार,आरोपी व्यक्ति द्वारा घटना में प्रयुक्त फरसा भी किया बरामद। प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 मार्च को थानाभवन क्षेत्र ग्राम हिन्ड निवासी पीड़ित मन्नू पुत्र अशोक कुमार नें अपने ऊपर आरोपी हिस्ट्रीशीटर द्वारा जानलेवा हमला कर घायल कर देने को लेकर आरोपी के खिलाफ थाने पर नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पीड़ित की तहरीर के आधार पर थानाभवन थाने पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस तभी से आरोपी हिस्ट्रीशीटर की तलाश करने में जुट गई थी।मंगलवार को पुलिस ने थानाभवन क्षेत्र के ग्राम हिन्ड में जानलेवा हमला करने के एक वांछित हिस्ट्रीशीटर आरोपी मैनपाल उर्फ सुभाष पुत्र पूरन सिंह निवासी ग्राम हिन्ड थाना थानाभवन जनपद शामली को घटना में प्रयुक्त फरसा सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। आरोपी हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ पूर्व में भी पुलिस रिकॉर्ड में अंतर्जनपदीय विभिन्न थानों में दस मुकदमे पंजीकृत है। इसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में भी मुकदमा पंजीकृत है। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ हत्या में थाना लोनी जनपद गाजियाबाद, व गैंगस्टर अधिनियम थाना लोनी जनपद गाजियाबाद, के अलावा थाना खेकडा जनपद बागपत, थाना लिंक रोड़ जनपद गाजियाबाद, थाना बडौत जनपद बागपत आदि में 1997 से 2024 तक हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, अवैध हथियार, गुंडा एक्ट आदि में मुकदमे भी दर्ज है। पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थानाभवन थाने पर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक देवन्द्र कुमार,कॉस्टेबल रवि पूनिया,कॉस्टेबल अनुराग थाना थानाभवन जनपद शामली शामिल रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts