भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
मुजफ्फरनगर। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन आईआईए की एक आम सभा ब्रेकफास्ट मीटिंग के रूप में स्वर्ण इन्न एंड सूट्स सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पिछले वर्ष 2023-24 का ऑडिटेड हिसाब किताब और आगामी वर्ष 2024-25 का बजट सभी जनरल सदस्यों के सम्मुख रखना और उनसे अनुमति लेना था, और साथ ही साथ वर्ष 2023-24 के क्रियाकलापों का लेखा जोखा सदस्यों को बताकर इस विशेष बैठक में पास करवाना था। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भूजल विभाग के नोडल अधिकारी आशीष कुमार चौधरी सहारनपुर से और विशिष्ट अतिथि डॉ. आदित्य अग्रवाल पोस्ट ऑफिस पेमेंट बैंक लिमिटेड के प्रबंधक थे।बैठक की शुरुआत आपसी परिचय और सहयोग के साथ हुई। सर्वप्रथम इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के चेयरमैन पवन कुमार गोयल ने सभी का स्वागत किया और मुख्य अतिथि आशीष चौधरी और डा० आदित्य अग्रवाल को गुलाब की कली और गीता जी व गीता प्रेस की डायरी देकर आभार जताया।
तत्पश्चात चेयरमैन पवन कुमार गोयल ने वर्ष 2023-2024 की बैलेंस शीट को सदन के समक्ष रखते हुए बताया कि हमें गत वर्ष हानि में मिली बैलेंसशीट को हम इस वर्ष लाभ में लाए और इसी के साथ बजट 2024-2025 पर चर्चा करके दोनों को ध्वनि मत से अनुमोदन कराया। चैप्टर सचिव अमित जैन ने बताया कि हमने पिछले वित्त वर्ष में महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल की हैं और आगामी वर्ष के लिए बजट तैयार किया है, जो हमारी उद्योग की आवश्यकताओं को पूरा करेगा। चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल ने सदन को बताया कि हमने पिछले वर्ष आठ आम जनरल मीटिंग कराई, छः कार्यकारिणी मीटिंग और 17 ऑफिस मंथन मीटिंग के अतिरिक्त 40 अन्य मीटिंग्स में मुजफ्फरनगर से अलग स्थानो पर प्रतिभाग किया और उद्योग बंधु मीटिंग व बिजली अधिकारियों के साथ मीटिंगों में भाग लिया। आज की बैठक में उत्तर प्रदेश ग्राउंड वाटर (भूजल) के रजिस्ट्रेशन की एनओसी लेने के नियमो पर विशेष चर्चा श्री आशीष कुमार चौधरी नोडल अधिकारी जो सहारनपुर से पधारे थे ने की । आशीष चौधरी ने बताया कि भूजल संसाधनों की सुरक्षा और प्रबंधन के लिए हमें सख्त नियमों का पालन करना होगा। यह वर्तमान समय की सबसे ज्वलंत समस्या है और इसके समाधान के लिए उद्योग जगत का सहयोग अत्यंत आवश्यक है इसलिए प्रतिदिन दस किलोलीटर से कम जल का दोहन करने वाली इकाइयों पर केवल सरकारी फीस रुपए 5000 जमा करके निवेश मित्र के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। आशीष चौधरी के वक्तव्य पर चेयरमैन पवन कुमार गोयल ने नोडल अधिकारी से अनुरोध किया कि प्रत्यक्ष रूप से निरीक्षण के समय छोटी मोटी गलती को नजर अंदाज करके इकाई को रजिस्ट्रेशन दे दिया जाए और किसी भी माइक्रो स्मॉल यूनिट का शोषण बिल्कुल न किया जाए। आईआईए के पूर्व केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य नीरज केडिया ने कहा कि आईआईए एक ऐसी संस्था है जिसके उत्तर प्रदेश में 13000 सदस्य हैं और आईआईए कभी गलत व्यक्ति का समर्थन नहीं करती हैं। आईआईए सचिव अमित जैन ने कहा कि सरकार कुछ नियमो में राहत देकर स्मॉल माइक्रो इंडस्ट्रीज को रजिस्ट्रेशन दे दे। पोस्ट ऑफिस पेमेंट बैंक के प्रबंधक डॉ. आदित्य अग्रवाल ने वर्कर हेल्थ ग्रुप और जनरल इंश्योरेंस पर प्रकाश डाला।