राजकीय शिक्षक संघ के आह्वान पर एक शोक सभा का आयोजन।

भास्कर न्यूज़ उत्तरप्रदेश उत्तराखंड।

मुज़फ्फरनगर। राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में राष्ट्रीय ध्वज के नीचे बनारस के धर्मेन्द्र कुमार जो अपने ही आरक्षी के द्वारा जिनकी निर्मम हत्या कर दी गई थी उनके लिये राजकीय शिक्षक संघ के आह्वान पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें अनेक शिक्षकों ने केंडल जला कर और पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी गई। जनपद में पांच मूल्यांकन केंद्रों से आये अनेक शिक्षकों ने शहीद स्मारक पर अपने भाव एवम् पुष्पों के द्वारा श्रधा सुमन अर्पित किये। इस श्रधांजलि सभा में मुख्य रूप से सुचित्रा सैनी,राहुल कुशवाहा, प्रीत वर्धन,संदीप कौशिक,संजीव जावला,आशीष दिवेदी और सतेंद्र सैनी , मीनाक्षी आर्य , अंशु सिंह ,साक्षी देशवाल ,केप्टन प्रवीण , विजय त्यागी, ममता रानी , बेसिक के संजीव बालियान और नितिन कुमार उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts