शामली।कैराना प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत मकान बनाने के लिए पहली किस्त लेकर मकान निर्माण शुरू नही करने वाले लोगो को पहली किस्त की धनराशि वापस करनी होगी। अब नोटिस जारी होने के बाद एक अपात्र ने एनएफटी के माध्यम से धनराशि वापस कर दी है।प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत हजारों लोगों ने मकान बनाने के लिए आवेदन किए थे। डूडा विभाग की ओर से सभी लाभार्थियों का सर्वे कराया गया। जिनमें अधिकतर लाभार्थी पात्रता की श्रेणी में पाए गए थे। वहीं डूडा विभाग की ओर से मकान बनाने के लिए लाभार्थियों को पहली किस्त में 50-50 हजार की धनराशि पोर्टल के माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खातो में भेजी गई थी। इनमें से कुल 37 लाभार्थियों ने पहली किस्त लेकर मकान का निर्माण शुरू नहीं किया।
बृहस्पतिवार को डूडा विभाग के परियोजना निदेशक एवं अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह की ओर से पहली किस्त लेकर मकान नही बनाने वाले 37 लोगों को अपात्र घोषित करते हुए नोटिस जारी कर दिए गए थे। नोटिस मिलने के बाद एक लाभार्थी तरुण मित्तल ने एनएफटी के माध्यम से डूडा विभाग के खाते में 50 हजार की धनराशि वापस कर दी है। उधर अगर अपात्र लोग प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त की धनराशि वापस नहीं करते हैं तो डीएम की संस्तुति पर थाने में एफआईआर दर्ज होगी। इसके अलावा रिकवरी के लिए तहसील से आरसी जारी कर दी जाएगी।
दूसरी किस्त लेकर लिंटर नहीं डालने वाले भी चिह्नित
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत मकान बनाने वाले पात्र लाभार्थी को डूडा विभाग की ओर से दूसरी किस्त के 1.50 लाख की धनराशि लेकर कुछ लाभार्थियों ने अभी तक मकान की छत का लिंटर व नेम प्लेट नहीं लगाई है। ऐसे लाभार्थियों को भी डूडा विभाग की ओर से चिह्नित कराया जा रहा है। जल्द ही उनको भी नोटिस जारी कर धनराशि वापस ली जाएगी।