जयपुर में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पुलिस मुख्यालय में श्रद्धांजलि अर्पित, 2 मिनट का मौन रखा गया

जयपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों और कार्मिकों ने 2 मिनट का मौन रखकर देश के अमर शहीदों की स्मृति में श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर डीजीपी उत्कर्ष साहू एवं अन्य पुलिस अधिकारियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद रामधुनी और गांधीजी के प्रिय भजनों का गान हुआ। प्रातः 11:00 बजे डीजीपी सहित पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।इस श्रद्धांजलि सभा में महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सर्व बिपिन पांडे, हवा सिंह घुमरिया, अनिल पालीवाल, सचिन मित्तल, संजीव कुमार नार्जरी, दिनेश एमएन, भूपेंद्र साहू और प्रशाखा माथुर सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts