ग्राम पंचायत क्षेत्र के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं के लिए समाजसेवी ने भेंट की कुर्सियां

मालाखेड़ा। ग्राम पंचायत कलसाडा के समाजसेवी एवं पूर्व शिक्षक राजेंद्र कुमार बसवाल ने शिव भक्तों की सुविधा के लिए पंचायत क्षेत्र के सभी गांवों में स्थित शिव मंदिरों में सीमेंट की कुर्सियां भेंट की। ये कुर्सियां न केवल श्रद्धालुओं को आराम देने के लिए हैं, बल्कि उन पर अनुशासन, प्रशासन, सभ्यता, संस्कृति और संस्कार से जुड़े प्रेरणादायक स्लोगन भी अंकित किए गए हैं, ताकि मंदिर में आने वाले श्रद्धालु इन संदेशों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में सुधार ला सकें।समारोह में अतिथियों का हुआ सम्मान

मंदिरों में कुर्सी भेंट करने से पहले गांव के गणमान्य जनों का सम्मान किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच बच्चू सिंह चौधरी की मौजूदगी में अतिथियों को साफा पहनाकर और माला अर्पित कर अभिनंदन किया गया। सरपंच ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि राजेंद्र कुमार बसवाल ने शिक्षक रहते हुए गांव का नाम रोशन किया और अब सेवा निवृत्ति के बाद समाज सेवा में जुटकर नई मिसाल कायम कर रहे हैं।

समाज सेवा की अनूठी पहल

शिक्षाविद एवं समाजसेवी राजेंद्र कुमार बसवाल ने बताया कि शिवरात्रि से पहले उन्होंने पूरे पंचायत क्षेत्र के सभी शिव मंदिरों में कुर्सियां भेंट की हैं। इन कुर्सियों पर संदेश लिखकर लोगों को प्रेरित करने का प्रयास किया गया है, जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि श्रेष्ठ अध्यापन कार्य के लिए उन्हें राज्य एवं जिला स्तर पर कई सम्मान प्राप्त हो चुके हैं।इस अवसर पर पंचायत क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, शिक्षक एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts