बागपत ,बली गांव के लोगों ने बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर गैर इरादतन हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी और हत्या की धारा जोड़ने की मांग की।मनोज पुत्र प्रेम कश्यप ने परिजनों के साथ एसपी से शिकायत करते हुए बताया कि 25 जनवरी की शाम करीब साढ़े आठ बजे उसका भाई अंकित ट्रेन से घर लौट रहा था।
आरोप है कि कुछ युवकों ने तमंचे के बल पर उसे अहेड़ा हॉल्ट पर उतारकर जबरदस्ती जहर दे दिया और फिर सूरजपुर महनवा अंडरपास के पास फेंक दिया। इसके बाद आरोपियों ने अंकित के मोबाइल से परिजनों को मैसेज भेजकर घटना की जानकारी दी।परिजनों ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने एक युवती सहित चार लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया। परिजनों का कहना है कि अंकित की हत्या जबरदस्ती जहर देकर की गई है, इसलिए आरोपियों पर हत्या की धारा लगाई जाए।शिकायत के दौरान सोनू, विकास, मनोज, प्रवीण, बबीता, मोनिका समेत कई लोग मौजूद रहे।