नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने ग्राम पंचायत केरवा जाट में विधायक कोष से स्वीकृत करोड़ों रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का उद्धघाटन किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल की चारदीवारी, जाटव मोहले की सड़क, बनवारी के मकान से हरदयाल पंच के मकान तक सड़क, पटियों से हनुमान मंदिर तक की सड़क, और स्कूल से मुख्य रोड तक श्मशान घाट तक सड़क के कार्यों का उद्घाटन किया। साथ ही, नए विकास कार्यों की घोषणा भी की, जिनमें स्कूल की बची हुई चारदीवारी, श्मशान घाट से नदी तक सड़क और पशु चिकित्सालय के लिए एक कमरे का निर्माण शामिल है। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य रूप सिंह चौधरी, जिला पार्षद प्रतिनिधि जोरमल चौधरी, विजेंद्र सिंह, सरपंच छोटेलाल जाटव सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
