खैरथल (राजस्थान): हरसोली तहसील के अंतर्गत ग्राम गुरगचका में वर्षों से बंद पड़ा एक सार्वजनिक रास्ता अब जिला कलेक्टर किशोर कुमार के नेतृत्व में चलाए जा रहे नवाचार खैरथल-तिजारा जिला राजस्व सुधार अभियान के तहत खुल गया। शुक्रवार को तहसीलदार हरसोली, श्री वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में राजस्व टीम ने अतिक्रमण हटाकर यह रास्ता खोला। यह रास्ता पिछले 50-60 वर्षों से अतिक्रमण के कारण बंद था। प्रशासन के निर्देश पर जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटाया गया, जिससे रास्ता फिर से जनता के लिए उपलब्ध हो गया।
वहीं, खैरथल-तिजारा तहसील के ग्राम धमूकड़ में भी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को प्रशासन ने हटाया। तहसीलदार नरेंद्र कुमार भाटिया और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर विद्यालय की भूमि का सीमांकन किया और जेसीबी की मदद से नींव खुदाई का कार्य शुरू कर दिया। इस कार्रवाई से विद्यालय की सुरक्षा बढ़ेगी और भविष्य में अतिक्रमण की संभावना समाप्त हो जाएगी।
इन प्रयासों से ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति संतोष और आभार का भाव देखा गया, और वे इसे गांव और बच्चों के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण कदम मानते हैं। जिला कलेक्टर किशोर कुमार और उनके राजस्व सुधार अभियान की सराहना करते हुए ग्रामीणों ने प्रशासन को धन्यवाद दिया।