अलवर में बिजली निगम के निजीकरण के खिलाफ हजारों कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन,

अलवर- जयपुर डिस्कॉम संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से अलवर वृत कार्यालय पर बिजली निगम के निजीकरण के विरोध में हजारों कर्मचारियों ने विरोध-प्रदर्शन किया। सभी ने वृत कार्यालय परिसर में धरना दिया। बिजली विभाग के टेक्निकल यूनियन के जिला महामंत्री गजानद ने बताया कि सरकार विद्युत विभाग का निजीकरण करना चाहती है,वह आमजन के हित में नहीं है। अगर निजीकरण हुआ तो बड़ी कंपनियों की मनमर्जी हो जाएगी। इस मामले में सभी ने विरोध जताया। उसके बाद विद्युत निगम व प्रसारण के अधीक्षण अभियंता और जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। आगे यह आंदोलन चरणबद्घ चलता रहेगा। अभी सब ने प्रदर्शन कर विरोध जताया है। अगर सरकार ने मांगे नहीं मानी तो आगे कार्य का बहिष्कार कर जयपुर विद्युत चेयरमैन कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर आंदोलन किया जाएगा। जब तक यह मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक धरना प्रदर्शन आंदोलन के रूप में बदस्तूर जारी रहेगा। उसे दौरान कोई भी घटना घटित हुई उसकी जिम्मेदारी स्वयं प्रशासन की होगी। मौके पर उपस्थित लोगों ने ठेका प्रथा खत्म करने और पुरानी पेंशन लागू करने की मांग पर जोर दिया है। इस दौरान विद्युत निगम व प्रसारण के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के कर्मचारियों ने मिलकर निजीकरण का विरोध कर ठेका प्रथा बंद करने की पूर जोर मांग की। इस अवसर पर विद्युत विभाग के टेक्निकल यूनियन के महामंत्री गजानंद, एटक यूनियन के अध्यक्ष गजराज सिंह,यूनियन सदस्य नागपाल शर्मा,कनिष्ठ अभियंता दिनेश मीणा,कर्मचारी सुरेश सैनी, सहित राजगढ़ रैणी माचाड़ी पिनान, गढ़ी सवाईराम,बुचपुरी व जिले सहित शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से करीब सभी विधुत कर्मचारी प्रदर्शन में मौजूद रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts