मुजफ्फरनगर के फुगाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा एक बड़ी कार्रवाई की गई, जिसमें हाईवे और होटल/ढाबों पर खड़े वाहनों से डीजल की चोरी करने वाले 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। पुलिस को सूचना मिली कि ये चोर दिल्ली-देहरादून निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास डीजल चोरी करने की योजना बना रहे थे। जब पुलिस ने घेराबंदी की, तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने आत्मरक्षा में आवश्यक बल का प्रयोग करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 195 लीटर डीजल, 12,000 रुपये नगद, एक आयशर कैन्टर, एक स्कार्पियो कार और अवैध शस्त्र बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
