महाराष्ट्र में सरकार बनाने की चर्चा तेज, CM पद को लेकर महायुति में सहमति की तैयारी.

महाराष्ट्र में महायुति (बीजेपी-शिवसेना-एनसीपी) की प्रचंड जीत के बाद सरकार गठन की तैयारी तेज हो गई है। हालांकि, मुख्यमंत्री पद को लेकर अभी कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। देवेंद्र फडणवीस ने स्पष्ट किया कि सीएम पद को लेकर महायुति के घटक दल आपस में सहमति से फैसला करेंगे, और इसमें कोई विवाद नहीं है। उन्होंने कहा कि यह महाराष्ट्र में “राष्ट्रीय विचारों” की जीत है, जो सभी पक्षों की आकांक्षाओं को पूरा करेगी।शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने भी अपनी दावेदारी को लेकर बयान दिया है, जबकि फडणवीस की मां सरिता फडणवीस ने विश्वास जताया कि उनका बेटा मुख्यमंत्री बनेगा। फिलहाल बीजेपी और उसके सहयोगी दलों की बैठकें जारी हैं, और अंतिम निर्णय केंद्रीय नेतृत्व के विचार-विमर्श के बाद होगा।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts