भारतीय तट रक्षक ने अंडमान सागर में 5 टन नशीली दवाओं की खेप जब्त

भारतीय तट रक्षक (ICG) ने अंडमान सागर में एक मछली पकड़ने वाली नाव से करीब 5 टन नशीली दवाओं की खेप जब्त की है, जो संभवतः अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी मानी जा रही है। यह कार्रवाई ऑपरेशन ‘सागर मंथन-4’ के तहत की गई, जिसमें भारतीय नौसेना और गुजरात पुलिस के आतंकवाद-रोधी दस्ते का भी सहयोग रहा। इस ऑपरेशन में गुप्त सूचना के आधार पर संदिग्ध जहाज की पहचान कर उसे पकड़ा गया।

इससे पहले, इसी महीने गुजरात तट पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और सुरक्षा एजेंसियों ने 700 किलोग्राम मेथामफेटामाइन (मिथ) जब्त किया था और आठ ईरानी नागरिकों को गिरफ्तार किया था।2024 में अब तक समुद्री मार्ग से 3500 किलोग्राम नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं और 25 विदेशी नागरिकों (11 ईरानी और 14 पाकिस्तानी) को गिरफ्तार किया गया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस सफलता को सरकार की प्रतिबद्धता और एजेंसियों के समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण बताया है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts