मुजफ्फरनगर में भारत स्काउट और गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन,

मुजफ्फरनगर के जैन कन्या इंटर कॉलेज नई मंडी में आयोजित तीन दिवसीय भारत स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन शनिवार को बड़े धूमधाम से हुआ। समापन समारोह में प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने स्काउट एवं गाइड संस्था की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था बच्चों को अनुशासन, आपसी सद्भाव और राष्ट्रभक्ति का पाठ पढ़ाते हुए उन्हें विपरीत परिस्थितियों में कार्य करने के लिए तैयार करती है।

कार्यक्रम में गाइड छात्रों द्वारा तंबू निर्माण, फूड प्लाजा और एडवेंचर का प्रदर्शन किया गया, जबकि विद्यालय की छात्राओं ने एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। शिविर के दौरान आपदा प्रबंधन और एडवेंचर प्रशिक्षण सहित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें जिला ट्रेनिंग काउंसलर और अन्य प्रशिक्षकों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।समापन के अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. कंचन प्रभा शुक्ला ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। ध्वजावतरण और राष्ट्रगान के बाद शिविर का समापन हुआ। इस अवसर पर कई प्रमुख गणमान्य व्यक्ति, जैसे मयंक शर्मा, विजय कुमार शर्मा, और अन्य कई समाजसेवी उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts