मुज़फ्फरनगर में स्थित शारदेन स्कूल के दो दिवसीय वार्षिक उत्सव के पहले दिन का आयोजन बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरेंद्र मलिक (सांसद) ने सपरिवार उपस्थिति दर्ज कराई और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत गायत्री मंत्र, देशभक्ति गीत, नृत्य, नाटक और थीम आधारित प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम की प्रमुख थीम “नोबडी इज़ परफेक्ट” और “वाइब्रेंट इंडिया” के तहत छात्रों ने जीवन में परिपूर्णता और भारतीय संस्कृति की विविधता को उजागर किया। कार्यक्रम का आकर्षण कक्षा 10 के छात्रों द्वारा प्रस्तुत “शिव तांडव” रहा, जिसने माहौल को भक्ति मय बना दिया।विद्यालय के संस्थापक ट्रस्ट की ओर से प्रतिभाशाली छात्रों को कुल ₹6.5 लाख की धनराशि पुरस्कार स्वरूप दी गई। प्रधानाचार्य धारा रतन ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और छात्रों की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया।मुख्य अतिथि हरेंद्र मलिक ने छात्रों को मेहनत करने और जीवन में कभी निराश न होने की प्रेरणा दी। उन्होंने समाचार-पत्र पढ़ने की आदत विकसित करने पर भी जोर दिया। स्कूल प्रबंधक विश्व रतन जी ने आभार प्रकट करते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम के सफल आयोजन में अध्यापकों, छात्रों और अभिभावकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।