दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए GRAP-3 के तहत BS-6 से नीचे की डीज़ल बसों की एंट्री पर रोक लगी हुई है, लेकिन शनिवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कश्मीरी गेट बस अड्डे पर औचक निरीक्षण किया और पाया कि BS-3 और BS-4 डीज़ल इंजन वाली बसें अभी भी दिल्ली में प्रवेश कर रही हैं। इन बसों में से एक हरियाणा और दूसरी उत्तराखंड से आई थी। दोनों बसों पर 20-20 हजार रुपये का चालान किया गया है। मंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि प्रतिबंधित बसों को किसी भी हालत में प्रवेश नहीं दिया जाए और इनकी पूरी जांच की जाए। गोपाल राय ने यह भी आरोप लगाया कि पड़ोसी राज्यों की BJP सरकारें जानबूझकर दिल्ली का प्रदूषण बढ़ाने के लिए डीज़ल बसें भेज रही हैं, जबकि उन्होंने इन राज्यों को सर्दियों में डीज़ल बसें न भेजने की अपील की थी।
