पुरकाजी:मदरलैंड पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं ने दीपावली पर्व मनाया.

पुरकाजी के मदरलैंड पब्लिक स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें सभी बच्चों ने भाग लिया। , निहारिका समरित, विशाखा, लिजा हयात,जारा हयात आदि छात्राओं ने सभी वर्गों को जोड़ने वाली सुंदर सुंदर रंगोली बना कर सर्व समाज को एक अच्छा संदेश दिया इसी के साथ छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कियासांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ रंगोली मेकिंग, दीया डिजाइन, कैंडल डेकोरेशन और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतिभागी बच्चों को स्कूल चेयरमैन मोहम्मद इस्तखार ने उपहार देकर सम्मानित किया।

वहींस्कूल चैयरमेन मोहम्मद इस्तखार और प्रधानाचार्या धर्मेश कुमार यादव ने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य बच्चों को भारतीय संस्कृति व दीपावली के महत्व से अवगत कराना है। चेयरमैन मोहम्मद मोहम्मद इस्तखार ने सभी को दीपावली की बधाई दी। उन्होंने कहा कि राम जी से हमें सीखना चाहिए कि किस तरह से हर परिस्थिति का सामना करें। कार्यक्रम को सफल बनाने में उप प्रधानाध्यापिका मोनिया, अध्यापिका सोनिया, मोनिका, संगीता,शिवानी, रेशमा, नाहिद वे पूनम देवी,परवीन आदि शामिल है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts