भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
तहसील जानसठ में चल रहे खतौनी दुरुस्ती अभियान के अंतर्गत उप जिलाधिकारी सुबोध कुमार के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने 25 ग्रामों में बैठकें आयोजित कर लोगों को जागरूक किया है। इसमें बताया गया कि यदि किसी की खतौनी में कोई गलती है, तो वे उप जिलाधिकारी कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। पिछले 15 दिनों में 68 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनका निस्तारण भी किया जा चुका है।साथ ही आगामी मीरापुर विधानसभा उपचुनाव 2024 के मद्देनजर मतदाता सूची में नाम जाँचने और सुधारने के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है। लोग अपने बीएलओ से संपर्क कर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं।