शामली। शासन के दस कीटनाशकों पर बैन लगाने के बाद भी इनकी बिक्री करने वालों की तलाश में कृषि विभाग की टीमों ने 10 दुकानों पर छापामारी की।जिला कृषि अधिकारी प्रदीप यादव ने बताया कि शामली, कांधला, जलालाबाद में 10 दुकानों पर छापामारी की गई। अभिलेख पूर्ण नहीं रखने के कारण चार को नोटिस जारी किए गए। कहा कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।
60 दिनों के लिए लगाया गया प्रतिबंध
जिला कृषि अधिकरी के अनुसार ट्राइसाइकलाजोल, ब्रुप्रोफिजेन, एसीफेट, क्लोरापाइरीफॉस, हैक्साकोनोजॉल, प्रोपिकोनाॅजोल, थायोमेथाॅकसाम, प्रोफेनेफॉस, इमिडाक्लोप्रिड पर 60 दिनों के लिए प्रतिबंध लगाया गया है। विक्रेताओं से कहा गया है कि इन कीटनाशकों को कृषकों के बीच बासमती धान में प्रयोग हेतु विक्रय न किया जाए। साथ ही इस रसायनों के 12 सितंबर के उपलब्ध स्टाॅक को पूर्ण रूप से मेन्टेन रखा जाए। यदि कोई भी शिकायत प्राप्त होती है तो कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित कि जाएगी।लोगो