संकल्प-HEW के अंतर्गत महिला चिकित्सालय में आधार नामांकन जागरूकता अभियान का आयोजन

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

मुजफ्फरनगर | भारत सरकार द्वारा संचालित संकल्प-HEW कार्यक्रम के अंतर्गत 21 जून से 04 अक्टूबर 2024 तक 100 दिन के विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत, आज 29 अगस्त 2024 को राजकीय महिला चिकित्सालय, मुजफ्फरनगर में आधार नामांकन के संबंध में एक जागरूकता अभियान चलाया गया।

इस अभियान के दौरान, वन स्टॉप सेंटर की स्टाफ नर्स सुषमा शर्मा ने आधार नामांकन की प्रक्रिया और संबंधित हेल्पलाइन नंबर की जानकारी प्रदान की। साथ ही, इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत आवेदन करने हेतु भी जागरूक किया गया। सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना और अन्य लाभकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई।इस प्रकार के जागरूकता अभियान का उद्देश्य महिलाओं को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना और उन्हें इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करना है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts