भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
शाहपुर।दि स्काइलेंड स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर स्कूल में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए। कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर स्कूल में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चे राधा कृष्ण की वेशभूषा में विद्यालय पहुंचे।
छोटे छोटे बच्चे राधा कृष्ण की वेशभूषा में सभी का मन मोह रहे थे। इस अवसर पर स्कूल में दही हांडी का आयोजन भी किया गया। विद्यालय के बच्चों ने गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो गीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तुति दी।निशा शर्मा, आकांक्षा हसीजा, प्रीति सैनी, रमा शर्मा और मधु राठी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष प्रयास किए। इस दौरान स्कूल प्रबन्धक राहुल गोयल व प्रधानाचार्य मनोज गोयल ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।