भास्कर न्यूज उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
मुजफ्फरनगर।जिलाधिकारी ने स्कूल वाहनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की, सख्त निर्देश जारी विद्यार्थियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विद्यालयों को यह सुनिश्चित करना होगा कि विद्यार्थियों के परिवहन के लिए प्रयोग होने वाले वाहन सभी मानकों को पूरा करें।
इसके अलावा, बिना मानक पूर्ण किए कोई भी वाहन विद्यार्थियों का आवागमन नहीं करेगा। संबंधित विद्यालयों को यह दायित्व निभाना होगा और यदि इस नियम का पालन नहीं किया जाता है तो कठोर कार्यवाही की जाएगी।साथ ही, यह भी सुनिश्चित किया गया कि सभी विद्यालयों में ‘SCHOOL TRANSPORT SAFETY COMMITTEE’ का गठन हो और जो वाहन फिटनेस समाप्त हो चुके हैं, उन्हें तुरंत फिटनेस परीक्षण के लिए प्रस्तुत किया जाए।पुलिस अधीक्षक (यातायात) और परिवहन विभाग के अधिकारियों ने भी इस बैठक में आवश्यक निर्देश दिए और सभी प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया।