भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।
आमजन ने भी पुलिस के इस सराहनीय कार्य की करी भूरी भूरी प्रशंसा।
मुज़फ्फरनगर।हीट वेव से बचाव के लिए यातायात पुलिस द्वारा लगाये गए मीठे शर्बत वितरण शिविर।भारत भर के साथ ही प्रदेश और जनपद में आसमानी आफत के चलते जहां भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है तो वही। लोग इससे बचाव के भी तरह-तरह के रास्ते अपना रहे हैं। कहीं लोग अपने शरीर को सूती कपड़ों से ढक कर चल रहे हैं तो कहीं छाता लगाकर चल रहे है तो,कहीं मीठे शरबत आदि के प्याऊ लगाकर भी आम जनता को हीट वेव से बचाने हेतु शिविर लगाकर मीठे शर्बत का वितरण कर सेवार्थ में लगे हैं। इसी क्रम में आज वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों के दिशा निर्देशनो के अनुपालन में ट्रैफिक पुलिस द्वारा शहर के अहलियाबाई चौक पर हीट वेव से बचाव व् यातायात जागरूकता शिविर लगाया गया। जहां एसएसपी अभिषेक सिंह एंव पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह के कुशल नेतृत्व में। हीट वेव एवं हीट स्ट्रोक से बचाव की जानकारी डॉक्टर आलोक कुमार द्वारा आम जन को दी गई तो वहीं। ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने सहित यातायात प्रभारी इंद्रजीत सिंह व टीएस आई तरुण कुमार आदि पुलिस कर्मियों द्वारा आम जन मानस को मीठे शर्बत का वितरण किया गया। उधर पुलिस का यह सराहनीय कार्य देख आम जनमानस भी पुलिस की भूरी भूरी प्रशन्सा करते दिखाई दिए।।