सहारनपुरः पश्चिमी बंगाल की लड़कियों की तलाश में पहुंची टीम से धक्का मुक्की नकुड़। पश्चिम बंगाल से गायब दो लड़कियों की सहारनपुर में लोकेशन मिलने पर पहुंची एएचटीयू और चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम पर विधवा महिला के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। इस पर मोहल्ले के लोगों ने जमकर हंगामा किया।महिला पुलिसकर्मियों के साथ भी धक्का-मुक्की की गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया। पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली ले आई। दोनों पक्षों के बीच देर रात तक वार्ता चल रही थी।
बृहस्पतिवार की शाम करीब साढ़े सात बजे कस्बे के जुड्डी रोड पर स्थित जाहरवीर कॉलोनी में सहारनपुर से एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू), चाइल्ड हेल्प लाइन व महिला कल्याण विभाग की टीम पुलिस को साथ लेकर एक मकान पर पहुंची, जहां टीम के सदस्यों ने घर में मौजूद विधवा महिला शारदा से लड़कियों के बारे में पूछताछ की। कॉलोनी में पुलिस की कई गाडियां देखकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। कॉलोनी के लोगों ने टीम में शामिल महिलाओं पर विधवा महिला के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। क्षेत्रवासियों ने महिला पुलिसकर्मियों से धक्का मुक्की भी हुई। आरोप लगाया कि टीम में शामिल महिला पुलिस कर्मियों ने विधवा महिला को कमरे में बंद कर मारपीट की है। सूचना पर चेयरमैन शिवकुमार गुप्ता भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी महिला के साथ मारपीट करने का विरोध करते हुए एसएसपी को फोन पर प्रकरण की जानकारी दी।
मामला इतना बढ़ा कि कोतवाली से फोर्स बुलानी पड़ी। इसके बाद पुलिस हंगामा कर रहे लोगों को कोतवाली ले आई। उधर, टीम में शामिल एएचटीयू थाने के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि नकुड़ की श्री जाहरवीर कॉलोनी निवासी एक युवक पश्चिम बंगाल की दो लड़कियों को बहला-फुसलाकर ले आया है। इनकी लोकेशन विधवा महिला के मकान में मिल रही थी। उन्होंने बताया कि टीम महिला से पूछताछ कर रही थी कि तभी कॉलोनी वासियों ने हंगामा कर दिया। उन्होंने महिला के साथ मारपीट के आरोप को निराधार बताया। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। दोनों पक्षों में वार्ता चल रही है।