भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।
शामली। थानाभवन। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा क्षेत्र के पांच लोगों को गुंडा एक्ट के अंतर्गत तीन माह के लिए जिलाबदर कर दिया है।विभिन्न अपराधिक मामलों में लिप्त चल रहे थानाभवन क्षेत्र के गांवों से पांच व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस ने जिला बदर की कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी व्यक्तियों के घर पर नोटिस चस्पा कर मुनादी कराई तथा उक्त व्यक्तियों के दिखाई देने पर पुलिस को सूचना देने की हिदायत दी। थानाभवन थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि मंगलवार को थाना भवन पुलिस ने आरोपियों के घर माइक से ऐलान कराकर जिला बदर की सूचना दी।चुनाव 2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत थानाभवन पुलिस ने आरोपी शराफत पुत्र यामीन, तौहिद पुत्र असलूब, जावेद पुत्र अय्यूब निवासीगण ग्राम भैसानी इस्लामपुर व अफजाल पुत्र जरीफ, फैजान पुत्र जरीफ निवासीगण ग्राम हसनपुर लुहारी के विरुद्द जिला मजिस्ट्रेट शामली के आदेश पर 03 माह के लिये जिलाबदर की कार्यवाही की गयी है । थानाभवन पुलिस ने आरोपियों के घर माइक से ऐलान कराकर जिला बदर की सूचना दी।पुलिस ने लाउडस्पीकर व मुनादी के जरिए मोहल्ले के लोगों को कारवाई से अवगत कराते हुए जिला बदर की 03 माह की अवधि के दौरान उक्त व्यक्तियों को देखे जाने पर को सूचना देने की बात कही है।